बाल संस्कार शाला में वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता दिनांक 05-06-2018 को गया शहर स्तिथ रामसागर तालाब गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई चिन्मय युवा प्रकोष्ठ व कन्या जागृति मंडल द्वारा संचालित चिन्मय बाल संस्कार शाला के बच्चों के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.| प्रतियोगिता की शुरुआत महामंत्र गायत्री मंत्र के साथ किया गया.वाद-विवाद का विषय(जैविक या अजैविक:-कौन-सा कचरा ज्यादा हानिकारक) रहा.वाद-विवाद प्रतियोगिता में गौतम बुद्ध टोली प्रथम स्थान पर रहा.वही दूसरी ओर चित्रकला प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | बच्चे अपने चित्र के माध्यम से समाज को एक संदेश दे रहे थे कि आज हमारे समाज में बहुत प्रदूषण हो गया है,जिससे हमारा भविष्य अंधकार हैं. हम जब तक सुरक्षित नहीं है जब तक हमारा समाज प्रदूषण मुक्त नहीं होगा.|

Related Post
Loading...
Recent News
Recent Video
Story of Day
पादरी नित्य समुद्र को आशीर्वाद देने जाता था। एक दिन उसने देखा कोई तरुण नाविक किसी जलपरी की लाश को अपने बाहुपाश में कसे मरा पड़ा है।
पादरी आशीर्वाद देना भूल गया, उसने क्रोध से झल्ला कर कहा- हटाओ इन कलुष ग्रस्त लाशों को इस पवित्र स्थल से और उन्हें मरघट के एक गंदे कोने में गाढ़ दो।
ऐसा ही किया गया। वे लाशें कूड़े के ढेर में गाढ़ दी गई। वे सड़ गई और दो...
Akhandjyoti Jan(1973)