इससे पूर्व मलेशिया गयी टीम में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
गायत्री विद्यापीठ के छात्र पूर्वांश ध्रुव के हरफनमौला प्रदर्शन के कारण उत्तराखंड ए ने दिल्ली ए को ५० रन से हराकर देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जीती। इस मैच में उत्तराखंड ए ने १५ ओवर में चार विकेट खोकर कुल ११९ रन बनाये। पूर्वांश ने ४४ गेंदों में १० चौके और ५ छक्कों की मदद से ८७ रन का योगदान दिया। जवाब में विरोधी टीम ७ विकेट पर मात्र ६९ रन ही बना सकी। पूर्वांश ने एक विकेट लिया और २ बल्लेबाजों को रन आउट भी किया।
गायत्री विद्यापीठ के छात्र पूर्वांश ध्रुव के हरफनमौला प्रदर्शन के कारण उत्तराखंड ए ने दिल्ली ए को ५० रन से हराकर देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जीती। इस मैच में उत्तराखंड ए ने १५ ओवर में चार विकेट खोकर कुल ११९ रन बनाये। पूर्वांश ने ४४ गेंदों में १० चौके और ५ छक्कों की मदद से ८७ रन का योगदान दिया। जवाब में विरोधी टीम ७ विकेट पर मात्र ६९ रन ही बना सकी। पूर्वांश ने एक विकेट लिया और २ बल्लेबाजों को रन आउट भी किया।