Timeline Updates

गायत्री विद्यापीठ के पूर्वांश ध्रुव के प्रदर्शन से जीती राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता

इससे पूर्व मलेशिया गयी टीम में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

गायत्री विद्यापीठ के छात्र पूर्वांश ध्रुव के हरफनमौला प्रदर्शन के कारण उत्तराखंड ए ने दिल्ली ए को ५० रन से हराकर देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जीती। इस मैच में उत्तराखंड ए ने १५ ओवर में चार विकेट खोकर कुल ११९ रन बनाये। पूर्वांश ने ४४ गेंदों में १० चौके और ५ छक्कों की मदद से ८७ रन का योगदान दिया। जवाब में विरोधी टीम ७ विकेट पर मात्र ६९ रन ही बना सकी। पूर्वांश ने एक विकेट लिया और २ बल्लेबाजों को रन आउट भी किया।




Releted News

Loading...

Categores