बैतूल | अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन अभियान के तहत आमला के हसलपुर की पहाड़ी पर रविवार सुबह 8 बजे पौधरोपण किया । गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा और प्रवक्ता रविशंकर पारखे ने बताया कल हसलपुर की पहाड़ी पर अर्जुन के 108 पौधे लगाए | इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया । सभी परिजनों से पौधरोपण में उपस्थित रहे।