Aanwalkheda Agra | U.P.
Body purification Naturopathy campसात दिवसीय पूर्ण आवासीय
शरीर शुध्दी
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर
दिनांक :13 से 20 अगस्त 2017 तकबिनाऔषधी सभी घातक बिमारियों
का उपचारघातक बीमारियांकैंसर , अल्सर , डायबिटीज ( मधुमेह) , हार्डटेक, हाईबीपी, ड्यूमर, श्वास , दमा , अस्थमा, सफ़ेद दाग, दाद, खाज , खुज़ली, मोटापा , कब्ज , गैस, एसिडिटी , ब्लड प्रेशर , ह्रदय रोग , जोड़ो का दर्द , सर्वाइकल , अनिंद्रा , तनाव , महिलाओं एवं पुरुषों के गुप्त रोग इत्यादि का उपचार।बीमारिया शरीर में एक दम उत्पन्न
नहीं होती है:-
शरीर के अन्दर लगातार विजातीय
पदार्थ (गन्दगी) जमा होने से होती है
घातक बीमारियों का अन्त मृत्यु के रूप में होता है। इन सभी बिमारियों से बचने के लिए नियमित शरीर शुध्दि आवश्यक है ।आयें शरीर शुध्दि प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में भाग लें और सम्पूर्ण शरीर को शुध्द बनाये उपरोक्त्त सभी बीमारियों से अपने आपको बचायें।
शरीर शुध्दि प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में भाग लेने वाले सभी शिविरार्थियों (साधकों) को एक प्राकृतिक चिकित्सा की किट भी प्रदान की जाती है:- -:किट के अन्दर :-
ऐनिमापोट , नेतिपोट , नेति रबर , केथेडर , आईवास कप , सूर्य स्नान थैली , हैंडरोलर, रिंग, conference pad , बॉलपेन , गायत्री मंत्र लेखन , प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग सम्बंधित किताबें , * युगऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य जी का युग साहित्य प्रदान किया जाता है।मात्र 7 दिनों 5 से 6 किलो वजन कम करें
स्थान :- युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी की पावन जन्मभूमि गायत्री शक्तिपीठ आँवलखेड़ा (आगरा) 283201 उत्तर - प्रदेशशिविर की चिकित्साए:-
सूर्यवाष्प चिकित्सा
नस्यपुरन चिकित्सा
कल्प चिकित्सा
अग्निहोत्र चिकित्सा
आहार चिकित्सा
जल चिकित्सा
मिटटी चिकित्सा
शंक प्रक्षालन
स्थिमवाथ
सुजोक चिकित्सा
योग निंद्रा
योग चिकित्सा
गरमपाद स्नान
जलनेती
वमन(कुंजल)
मनोवैज्ञानिक चिकित्सा
विपसना ध्यान
संगीत चिकित्सा
नृत्य चिकित्सा
आध्यात्मिक चिकित्सानोट :-
शिविरार्थी दिनांक 13 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे तक "जन्मभूमि आँवलखेड़ा " आ जाए एवं 20 अगस्त को 12 बजे के बाद घर को प्रस्थान होगा |
शिविर में स्थान सिमित है अतः जो परिजन शिविर में भाग लेना चाहते है वे अपना पंजीयन समय से पूर्व करा लें।
अपने साथ लाये : दो नेपकिन , एक दरी , एक बड़ा तौलिया , ढीले वस्त्र उपचार हेतु , दैनिक वस्त्र , एक बेडशीट ,
तीन - तीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो
अपने - अपने साथ
जरूर लाये
भाई:- लोग अपने लिये उपचार
हेतु लॉवर और टी शर्ट लाये।
बहनें:- अपने लिये उपचार हेतु
सलवार शूट अवश्य लायेंआदिजिस किसी शिविरार्थी के साथ यदि उनका कोई सहयोगी साथ रहता है तो उसका 1000 रु अतिरिक्त देना होगा|
आवास हेतु सुव्यवस्थित हॉल एवं चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था है।
पुरुषो एवं महिलाओं की अलग अलग व्यवस्थाए है।
शिविर का संचालन अनुभवी प्राकृतिक चिकित्सक @ श्री जितेंद्र सिंह "प्रेज्ञय" जी द्वारा होगा ।
संचालन :- अखिल विश्व गायत्री परिवार , आँवलखेड़ा ( आगरा) उत्तर - प्रदेश
� शिविर की विशेषता:
मात्र छः माह में एक बार शिविर करने से सभी प्रकार के रोगों से स्थाई मुक्ति ।
शरीर के आन्तरिक अंग लीवर , किडनी , रक्त , आतों , हृदय , फेफड़ो की पूरी तरह से सफाई
मन तनाव रहित हो जाता है । एवं आन्तिरिक आनन्द ,करुणा , दया ,ममता ,उत्साह , उमंग आदि गुणों में अद्वितीय व्रध्दि होती है।
- ये हमारे शिविरार्थीयो के अभी तक के अनुभव है।
..............................
पंजीयन के लिए संपर्क करें-
+919808969154 +918958419613
युगऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य जी की पावन जन्मभूमि गायत्री शक्तिपीठ आँवलखेड़ा (आगरा)283201
उत्तर - प्रदेश
संपर्क सूत्र
+919808969154
+918958419613शिविर इण्टरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइ जेशन एवं मध्यप्रदेश प्राकृतिक चिकित्सा परिषद् के वरिष्ट, अनुभवी प्राकृतिकों के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा
(स्थान)
गायत्री शक्तिपीठ - आँवलखेड़ा
(आगरा)
पूर्णतया सात दिवसीय आवासीय
शिविर
शिविर शुल्क - 3,000/- रु.
(आवास, आहार, चिकित्सा )
Body purification Naturopathy campसात दिवसीय पूर्ण आवासीय
शरीर शुध्दी
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर
दिनांक :13 से 20 अगस्त 2017 तकबिनाऔषधी सभी घातक बिमारियों
का उपचारघातक बीमारियांकैंसर , अल्सर , डायबिटीज ( मधुमेह) , हार्डटेक, हाईबीपी, ड्यूमर, श्वास , दमा , अस्थमा, सफ़ेद दाग, दाद, खाज , खुज़ली, मोटापा , कब्ज , गैस, एसिडिटी , ब्लड प्रेशर , ह्रदय रोग , जोड़ो का दर्द , सर्वाइकल , अनिंद्रा , तनाव , महिलाओं एवं पुरुषों के गुप्त रोग इत्यादि का उपचार।बीमारिया शरीर में एक दम उत्पन्न
नहीं होती है:-
शरीर के अन्दर लगातार विजातीय
पदार्थ (गन्दगी) जमा होने से होती है
घातक बीमारियों का अन्त मृत्यु के रूप में होता है। इन सभी बिमारियों से बचने के लिए नियमित शरीर शुध्दि आवश्यक है ।आयें शरीर शुध्दि प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में भाग लें और सम्पूर्ण शरीर को शुध्द बनाये उपरोक्त्त सभी बीमारियों से अपने आपको बचायें।
शरीर शुध्दि प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में भाग लेने वाले सभी शिविरार्थियों (साधकों) को एक प्राकृतिक चिकित्सा की किट भी प्रदान की जाती है:- -:किट के अन्दर :-
ऐनिमापोट , नेतिपोट , नेति रबर , केथेडर , आईवास कप , सूर्य स्नान थैली , हैंडरोलर, रिंग, conference pad , बॉलपेन , गायत्री मंत्र लेखन , प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग सम्बंधित किताबें , * युगऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य जी का युग साहित्य प्रदान किया जाता है।मात्र 7 दिनों 5 से 6 किलो वजन कम करें
स्थान :- युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी की पावन जन्मभूमि गायत्री शक्तिपीठ आँवलखेड़ा (आगरा) 283201 उत्तर - प्रदेशशिविर की चिकित्साए:-
सूर्यवाष्प चिकित्सा
नस्यपुरन चिकित्सा
कल्प चिकित्सा
अग्निहोत्र चिकित्सा
आहार चिकित्सा
जल चिकित्सा
मिटटी चिकित्सा
शंक प्रक्षालन
स्थिमवाथ
सुजोक चिकित्सा
योग निंद्रा
योग चिकित्सा
गरमपाद स्नान
जलनेती
वमन(कुंजल)
मनोवैज्ञानिक चिकित्सा
विपसना ध्यान
संगीत चिकित्सा
नृत्य चिकित्सा
आध्यात्मिक चिकित्सानोट :-
शिविरार्थी दिनांक 13 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे तक "जन्मभूमि आँवलखेड़ा " आ जाए एवं 20 अगस्त को 12 बजे के बाद घर को प्रस्थान होगा |
शिविर में स्थान सिमित है अतः जो परिजन शिविर में भाग लेना चाहते है वे अपना पंजीयन समय से पूर्व करा लें।
अपने साथ लाये : दो नेपकिन , एक दरी , एक बड़ा तौलिया , ढीले वस्त्र उपचार हेतु , दैनिक वस्त्र , एक बेडशीट ,
तीन - तीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो
अपने - अपने साथ
जरूर लाये
भाई:- लोग अपने लिये उपचार
हेतु लॉवर और टी शर्ट लाये।
बहनें:- अपने लिये उपचार हेतु
सलवार शूट अवश्य लायेंआदिजिस किसी शिविरार्थी के साथ यदि उनका कोई सहयोगी साथ रहता है तो उसका 1000 रु अतिरिक्त देना होगा|
आवास हेतु सुव्यवस्थित हॉल एवं चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था है।
पुरुषो एवं महिलाओं की अलग अलग व्यवस्थाए है।
शिविर का संचालन अनुभवी प्राकृतिक चिकित्सक @ श्री जितेंद्र सिंह "प्रेज्ञय" जी द्वारा होगा ।
संचालन :- अखिल विश्व गायत्री परिवार , आँवलखेड़ा ( आगरा) उत्तर - प्रदेश
� शिविर की विशेषता:
मात्र छः माह में एक बार शिविर करने से सभी प्रकार के रोगों से स्थाई मुक्ति ।
शरीर के आन्तरिक अंग लीवर , किडनी , रक्त , आतों , हृदय , फेफड़ो की पूरी तरह से सफाई
मन तनाव रहित हो जाता है । एवं आन्तिरिक आनन्द ,करुणा , दया ,ममता ,उत्साह , उमंग आदि गुणों में अद्वितीय व्रध्दि होती है।
- ये हमारे शिविरार्थीयो के अभी तक के अनुभव है।
..............................
पंजीयन के लिए संपर्क करें-
+919808969154 +918958419613
युगऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य जी की पावन जन्मभूमि गायत्री शक्तिपीठ आँवलखेड़ा (आगरा)283201
उत्तर - प्रदेश
संपर्क सूत्र
+919808969154
+918958419613शिविर इण्टरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइ जेशन एवं मध्यप्रदेश प्राकृतिक चिकित्सा परिषद् के वरिष्ट, अनुभवी प्राकृतिकों के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा
(स्थान)
गायत्री शक्तिपीठ - आँवलखेड़ा
(आगरा)
पूर्णतया सात दिवसीय आवासीय
शिविर
शिविर शुल्क - 3,000/- रु.
(आवास, आहार, चिकित्सा )