Timeline Updates

गुरु पूर्णिमा से श्रावणी पर्व (रक्षाबंधन) तक वृहद वृक्षारोपण अभियान

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए गुरु पूर्णिमा से श्रावणी पर्व (रक्षाबंधन) तक वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत देश के विभिन्न स्थानों पर तरु पुत्र - तरु मित्र बनाकर वृक्षों का रोपण किया जायेगा ।
Special Attraction१. प्रचार एवं जन- जन को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहन। इसके अन्तर्गत सघन जनसंपर्क एवं तरु पुत्र - तरु मित्र बनने के लिए प्रेरित करना ।२. वृक्षारोपण के संकल्प कराना :: इसके लिए संकल्प पत्र छपवाना, शिक्षण संस्थानों, विभिन्न संगठनों के माध्यम से सामूहिक संकल्प कराना। दीपयज्ञ जैसे कार्यक्रमों द्वारा इसके लिए दिव्य वातावरण तैयारकरना।३. वृक्षारोपण के लिए निर्धारित क्षेत्र में वृक्षगंगा अभियान, धरती को हरी चूनर पहनाने के विशेष आयोजनों में भावनाशीलों एवं सम्पन्नों को तरुपुत्र, तरुमित्र आदि बनाकर अभियान को गतिशील करना ।४ बीज आरोपण अभियान :- दुर्गम स्थानों, वनों, टेकरियों पर, जहाँ पौधों के आरोपण की व्यवस्था न बन सके वहाँ बीजों के आरोपण का  क्रम करना।५. मिशन के विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों में रुची अनुसार सहभागिता हेतु भी निवेदन करना ।।Contribute / Participate

आप भागीदार बन सकते है यदि आप विद्यालय अथवा महाविद्यालय में विद्यार्थी या अध्यापक है ।चिकित्सक है ।व्यवसायी है या नौकरी कर रहे है ।प्रज्ञा/महिला/युवा/संस्कृति मंडलों के सदस्य हो ।किसी गैर सरकारी संगठन के संचालक या सदस्य है ।किसी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता है ।वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण का अभियान चलाते है ।चिंतन में राष्ट्रीयता की भावना से स्वप्रेरित है ।For more visit @ http://diya.net.in/events_activities/events/guru_purnima_with_tree_plantation_drive

Releted News

Loading...

Categores