Timeline Updates

गृहे गृहे गायत्री यज्ञ अभियान में सहयोगी 2 नये मोबाइल एप्प ।

श्रावणी पर्व रक्षाबंधन से आरंभ एवं मातृ शक्ति श्रद्धांजलि 2026 तक चलने वाले गृहे गृहे गायत्री यज्ञ, गृहे गृहे गायत्री उपासना अभियान जिसके द्वारा परिवार में यज्ञीय वातावरण उभारकर , मनुष्य में देवत्व जगाकर वर्तमान भीषण परिस्थितियों से संघर्ष करने के लिए हम सभी गायत्री परिजन संकल्पित है। इस अभियान को तकनीकी सुविधा प्रदान करने के लिए शांतिकुंज से 2 नए मोबाइल एप्प विमोचित हुए है।
अभियान सन्देश - डॉ. प्रणव पंड्या जी द्वारा
1. यज्ञ संस्कार उपासना के अभ्यास के लिए AWGP karmakand Bhaskar मोबाइल एप्प। इसमें कर्मकांड टिप्पणी , मंत्रार्थ, क्रिया भावना एवं उच्चारण सरलता से offline उपलब्ध है। नए परिजनो को तैयार करने में मदद मिलेंगी।

AWGP karmakand Bhaskar(PlayStore)

2. घर घर यज्ञ पश्चात अनुयाज के क्रम में सुदृढ़ता के लिए AWGP VOLUNTEER APP । इसके माध्यम से यज्ञ पश्चात यजमान कार्यकर्त्ता अपने द्वारा किये गये यज्ञ संस्कार का विवरण, परिजनों के जन्मदिन विवाहदिन की जानकारी पंजीकृत करके शांतिकुंज से जोड़ सकते है । इस जानकारी द्वारा उन्हें शांतिकुंज से समय-समय पर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन पत्र प्राप्त होंगे । ऑनलाइन एवं बैंक डिपाजिट द्वारा अंशदान भेजने की एवं रसीद प्राप्त करने की भी व्यवस्था है । 

AWGP VOLUNTEER APP(PlayStore)
गतिविधियों की फ़ोटो भी भेज सकते है एवं, प्रज्ञा गीत सुनने, शांतिकुंज लाइव दर्शन एवं अन्य वीडियो की भी व्यवस्था है।

Releted Articles

Loading...

Categores