Timeline Updates

आओ गणे संस्कारवान पीढ़ी

🙏प्रकाशनार्थ 🙏"आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी" कार्यक्रम के अंतर्गत आज महीने के प्रथम मंगलवार 3/4/18 को दामखेड़ा आंगनवाड़ी केंद्र 326 पर एक दर्जन बहनों का पुंसवन संस्कार(गर्भ पूजन) एवं गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसे मैत्री महिला प्रकोष्ठ गायत्री शक्ति पीठ की बहनों द्वारा पावर प्रेजेंटेशन और प्रोजेक्टर के माध्यम से गर्भ में पलने वाले शिशु पर होने वाले प्रभावों के बारे में दिखाया महिलाओं के गर्भावस्था अवस्था के दौरान जैसा व्यवहार किया जाता है सोचते है,देखते ,मनन करते है वैसे ही गुण बच्चों में आते हैं पावर प्रेजेंटेशन के बाद में दर्जनभर महिलाओं का पुंसवन संस्कार गायत्री यज्ञ के माध्यम से औषधि युक्त खीर खिलाकर विधि विधान से संपन्न कराया । इस अवसर पर दामखेड़ आंगनवाड़ी केंद्र पर सैकड़ों बहने उपस्थित थी आंगनवाड़ी केंद्र की सुपरवाइजर नमिता जैन,कार्यकर्ता नीलम राजपूत उपस्थिति रही 🙏 मैत्री महिला मंडल गायत्री शक्तिपीठ भोपाल 9630982321

Releted News

Loading...

Categores