हरिद्वार ३१ मई।
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में गंगा दशहरा एवं गायत्री जयंती का तीन दिवसीय पर्वोत्सव २ जून से प्रारंभ होगा। साथ ही अखिल विश्व गायत्री परिवार अपने आराध्यदेव पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी की २७वीं पुण्यतिथि (गायत्री जयंती के दिन) भी मनाएगा।
शांतिकुंज मीडिया विभाग ने बताया कि तीन दिन चलने वाले इस पर्वोत्सव के पहले दिन रचनात्मक कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सृजनसैनिकों को सम्मानित किया जायेगा तथा विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों का समागभ होगा। दूसरे दिन सप्तसरोसर क्षेत्र प्रभात फेरी के माध्यम से गंगा को निर्मल व अविरल बनाये रखने के प्रति जागरूक किया जायेगा। पश्चात व्यसन मुक्त भारत को लेकर विषय विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। पर्व की पूर्व संध्या पर विभिन्न विषयों के पैनल अपने विचार रखेंगे। आगे बताया कि गंगा दशहरा एवं गायत्री जयंती के पर्व का प्रमुख कार्यक्रम ४ जून को प्रातःकालीन सम्पन्न होगा। विभिन्न संस्कार भी निःशुल्क सम्पन्न कराये जायेंगे। इस अवसर पर पतित पावनी गंगा एवं जलस्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए विशेष रूप से सामूहिक संकल्प समारोह होगा।
शांतिकुंज रचनात्मक प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री केदार प्रसाद दुबे ने बताया कि गंगा दशहरा से लेकर गुरु पूर्णिमा तक देशभर में वृक्षारोपण का वृहत अभियान भी चलाया जायेगा।
गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में गंगा दशहरा एवं गायत्री जयंती का तीन दिवसीय पर्वोत्सव २ जून से प्रारंभ होगा। साथ ही अखिल विश्व गायत्री परिवार अपने आराध्यदेव पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी की २७वीं पुण्यतिथि (गायत्री जयंती के दिन) भी मनाएगा।
शांतिकुंज मीडिया विभाग ने बताया कि तीन दिन चलने वाले इस पर्वोत्सव के पहले दिन रचनात्मक कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सृजनसैनिकों को सम्मानित किया जायेगा तथा विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों का समागभ होगा। दूसरे दिन सप्तसरोसर क्षेत्र प्रभात फेरी के माध्यम से गंगा को निर्मल व अविरल बनाये रखने के प्रति जागरूक किया जायेगा। पश्चात व्यसन मुक्त भारत को लेकर विषय विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। पर्व की पूर्व संध्या पर विभिन्न विषयों के पैनल अपने विचार रखेंगे। आगे बताया कि गंगा दशहरा एवं गायत्री जयंती के पर्व का प्रमुख कार्यक्रम ४ जून को प्रातःकालीन सम्पन्न होगा। विभिन्न संस्कार भी निःशुल्क सम्पन्न कराये जायेंगे। इस अवसर पर पतित पावनी गंगा एवं जलस्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए विशेष रूप से सामूहिक संकल्प समारोह होगा।
शांतिकुंज रचनात्मक प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री केदार प्रसाद दुबे ने बताया कि गंगा दशहरा से लेकर गुरु पूर्णिमा तक देशभर में वृक्षारोपण का वृहत अभियान भी चलाया जायेगा।