Event Updates

नशा भारत छोड़ो !!!

02 अक्टूबर 2018 को महात्मा गाँधी जी का 150 वाँ जन्मदिन है। पूज्य बापू ने 8 अगस्त 1942 को ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ का नारा दिया जिसका इतना व्यापक प्रभाव हुआ कि पाँच वर्ष बाद ही 15 अगस्त 1947 को अंग्रेज उल्टे पैर भाग खड़े हुये। तब देश फिरंगियों का गुलाम था उनसे मुक्ति तो हो गई पर क्या विडंबना है कि आज स्वतंत्र देश का नागरिक मानसिक दासता में फँसा नशे का गुलाम बन बैठा है। अबालवृद्ध सब इस नारकीय चक्र में फँस कर स्वयं अपने को और समान-राष्ट्र को अपूरणीय क्षति पहुँचा रहे हैं। किसी भी राष्ट्र की सबसे महत्वपूर्ण संपदा उसके नागरिक है और यदि नागरिक मदहोश हों तो उस राष्ट्र का क्या होगा यह विचारणीय है। इतिहास गवाह है कि अनेक देश, जातियाँ और सभ्यतायें नशे के कुचक्र में फँस कर अपना पतन कर चुकी हैं। अत: अभी भी समय है कि हम अपने देश की जनता को इस महादैत्य के विनाश से बचाकर राष्ट्र के नव स़ृजन में लगायें। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा अपने व्यसन मुक्त भारत आन्दोलन के अन्तर्गत राष्ट्रपिता बापू की 150 वीं जयंती पर ‘नशा भारत छोड़ो’ अभियान प्रारंभ किया है। 02 अक्टूबर 2018 को प्रात: से सायं तक विविध कार्यक्रमों का स्वरूप इस पत्र के साथ संलग्र है। प्रात: 5.30 से 7.30 तक व्यसन मुक्त भारत प्रभात फेरी का आयोजन करें जिसमें व्यसन मुक्ति हेतु कार्य कर रहे अन्य संगठनों को भी अपने साथ जोडें। प्रात: रघुपति राघव राजाराम, वैष्णव जन तो- गीत तथा नशा मुक्ति गीत एवं नारे लगाते हुये अलख जगाते हुये प्रभात फेरी निकालें। दोपहर एवं सायं के कार्यक्रम की सूचना भी देते चलें। हल्की आवाज में मेगा माइक माध्यम से ढपली, मंजीरे के साथ गायन अधिक प्रभावी होगा।

Related Events

Loading...

Categores